Wednesday, October 22, 2008

ब्रैड-जोली की जोड़ी अब भी बरकरार है

हॉलीवुड। एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के अलग हो जाने संबंधी अफवाहों का उनके प्रतिनिधि ने खंडन किया है।jolley-261x300 ब्रैड-जोली की जोड़ी अब भी बरकरार है

एक वेबसाइट के अनुसार, पिछले दिनों इंटरनेट पर इस सुपरस्टार जोड़ी के अलग होने की चर्चा जोरों पर थी। वर्ष 2005 में पूर्व अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक फ्रेंड्सकी अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन से पिट के अलग होने के बाद से ही यह जोड़ी साथ है।